काग्रेस के घोषणा पत्र मे कर्जमाफी रोजगार व एमएसपी की गारंटी, गठबंधन प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी बोले पीएम गतिमान योजना मे शामिल न होने से नही बन पाएगा रेलवे लाइन
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- इंडिया गठबंधन महराजगंज लोकसभा के प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता किया। जिसमे समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव,कॉग्रेस के जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह उर्फ़ बबलू सिंह,सपा के जिलाउपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी अमरनाथ यादव उर्फ़ लल्ला यादव उपस्थित रहे। चौधरी ने कहा की कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में सम्पूर्ण कर्जमाफ़ी,एमएसपी की गारंटी दी गयी।जैसा की आप लोग जानते है कॉग्रेस ने पिछले सरकार में किसानो का सम्पूर्ण कर्ज माफ किया था।युवाओ को तीस लाख रोजगार दिया जायेगा।मनरेगा की मजदूरी 400 रुपये किया जायेगा,प्रत्येक परिवार की महिला मुखिया को एक लाख प्रतिवर्ष दिया जायेगा।अग्निवीर योजना बंद करके पूर्ण नौकरी दी जायेगी।स्थानीय स्तर पर जो रेलवे लाइन की बात हो रही है वह प्रधानमंत्री गतिमान योजना मे जगह ना मिलाने से समय से रेल लाइन नही बनेगी। महराजगंज के लोगो को और इंतजार करना पड़ेगा। भाजपा ने लाखों लोगों का सहारा खाताधारकों को ऑनलाइन कराया मगर कोई भुगतान नही हुआ। कॉग्रेस की सरकार बनते ही एक एक पाई का भुगतान कराया जायेगा।जनपद की बंद पडी चीनी मिलो को चलू कराया जायेगा। इस अवसर पर जिलाउपाध्यक्ष प्रणव गौतम,जिला सचिव विजय यादव,कोंग्रेस के इस्टेयाक अहमद,राजीव पांडेय दीप चंद तिवारी, तेजबहादूर पांडेय उपस्थित रहे।हरेंद्र यादव उपस्थित रहे
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल